Loading election data...

Sugarcane Cultivation:बारिश के बाद हसनपुर के गन्ना किसानों की बांछें खिली

Sugarcane farmers' wishes blossomed due to rain कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र का मौसम सुहावना हो गया है. लोग भीषण गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:47 PM

Sugarcane Cultivation: हसनपुर : कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र का मौसम सुहावना हो गया है. लोग भीषण गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि काफी दिनों बाद हुई बारिश से फसलों में जान आ गयी है. बारिश नही होने से उन लोगों को भीषण गर्मी में शारीरिक परिश्रम व आर्थिक खर्च करने के बाद फसलों की सिंचाई करनी पड़ती थी. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र में लगे गन्ना, धान व अन्य फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि सोमवार को 12.6 मिमि वर्षा मापी गई है. चीनी मिल के कर्मी चीनी मिल परिक्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर गन्ना के बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.

Sugarcane Cultivation: तेज हवा एवं बारिश कारण कुछ खेतों में गन्ना पूर्ण एवं आंशिक रूप से गिर गया है.

सोमवार को चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना ने चीनी मिल परिक्षेत्र के गढ़पुरा, रजौर, सकरा, रकसी, मझौल, पसहारा, गारखौली, मोहनपुर, खम्हार आदि गांव का भ्रमण कर तेज हवा एवं बारिश कारण कुछ खेतों में गन्ना पूर्ण एवं आंशिक रूप से गिर गया है. उन्होंने किसानों से बताया कि मौसम खुलने के साथ ही गन्ना बधाई अवश्य करा लें ताकि उनके फसल का उपज प्रभावित न हो. उन्होंने बताया कि वर्षा से गन्ना फसल के लिए तो अच्छा है ही साथ ही अभी चल रहे शरदकालीन गन्ना रोपाई करने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचायेगा. उन्होंने बताया कि मौसम खुलने के साथ ही खेतों को तैयार कर गन्ना के उत्तम प्रभेद सीओ 0118, सीओएल के 14 201, सीओजे 85 गन्ने की रोपाई 4 से साढ़े चार फुट की दूरी पर ट्रेंच विधि से करवाये. उसकी साथ उसमें अंतरवर्ती खेती करें, जिससे उन्हें एक ही लागत में दोहरा फायदा पहुंचेगा. उन्होंने गन्ना बधाई करने वाले मजदूरों को बधाई बेहतर बधाई करने के टिप्स भी दिये. मौके पर एरिया इंचार्ज रामनाथ सिंह, सर्किल इंचार्ज चितरंजन कुमार, रौशन कुमार, मनोज कुमार, संदीप पाटिल, कृष्णा ठाकुर, किसान मनोरंजन भारती, मंटून सिंह, रणजीत सिंह, अनन्त सिंह, मनोज सिंह, हरिहर सिंह, योगेंद्र कुमार, रंजीत सदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version