पूजा-अर्चना के साथ किया गया गन्ना किसानों को पर्ची वितरण
किसानों को गन्ना आपूर्ति चालान जारी करने से पूर्व चीनी मिल ने पर्ची पूजन किया.
हसनपुर : किसानों को गन्ना आपूर्ति चालान जारी करने से पूर्व चीनी मिल ने पर्ची पूजन किया. बता दें कि पेराई सत्र 2024 25 के लिए चीनी मिल के गन्ना विभाग कार्यालय परिसर में विधि विधान से इंडेंट पूजन गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह व उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किया. पंडित की मौजूदगी में मिल पदाधिकारी ने पूजन कार्य कर पेराई सत्र की सफलता की कामना की. गन्ना खरीद के लिए कैलेंडर में निर्धारित प्रारूप के अनुसार संबंधित किसानों को गन्ना आपूर्ति चालान जारी किया. जीएम रविंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिल का परिचालन दिनांक 16 नवंबर से होना निर्धारित है. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया कि चीनी मिल प्रबंधन पूर्व की भांति गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत कैलेंडर आधारित गन्ना किसानों से खरीदेगा. पेराई के लिए साफ, स्वच्छ व ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति करने का सुझाव दिया. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, यांत्रिकी प्रमुख टीकम सिंह, डिस्लेरी प्रभाग प्रमुख अनुज मलिक, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, उदय राज सिंह, परमवीर सिंह, आशुतोष पाठक, मदन मोहन मिश्रा, तुलसी कुमार मंडल, सतीश कुमार सिंह, दीपक कुमार, अमित कुमार राय, रामकृष्ण प्रसाद, राजेंद्र मिश्र, सत्यार्थ शुक्ला, दिनेश कुमार सिन्हा, अजय त्रिवेदी, अभयनाथ मिश्रा, रुद्रकांत सिंह, शोभित शुक्ला, वीर सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है