गोष्ठी में बताये गये गन्ना उत्पादन के बेहतर तरीके
चीनी मिल प्रक्षेत्र के बाघ बख्ड्डा सावत में किसान गोष्ठी हुई. इसमें उपस्थित किसानों को बेहतर खेती के नुस्खे बताये गये. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि शरदकालीन रोपाई की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
हसनपुर : चीनी मिल प्रक्षेत्र के बाघ बख्ड्डा सावत में किसान गोष्ठी हुई. इसमें उपस्थित किसानों को बेहतर खेती के नुस्खे बताये गये. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि शरदकालीन रोपाई की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही किसानों को बेहतर फसल प्रबंधन के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई. वर्तमान समय में गन्ना फसल को बेहतर बनाने के लिए छिड़काव करने, गन्ना फसलों को गिरने से बचाने के लिए मिट्टी चढ़ाने व बंधाई करवाने के लिए प्रेरित किया गया. गन्ना फसल में लगने वाले रोग को पहचान करने के सरल तरीके बताये. इसके उपचार पर भी चर्चा की. किसानों को जागरूक होकर अपने खेतों की मापी सर्वे देख लेने को कहा गया ताकि आगे किसी तरह की कोई कठिनाई न हो. मौके पर टीके मंडल, मनोज महतो, मोहन प्रसाद राय, किसान रामदयाल महतो, रजनीकांत महतो, मिथिलेश कुमार, नजमुल होदा, रामचंद्र सिंह, बिंदेश्वरी महतो, हीरा महतो, राम उदय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है