सीबीएसई 12 वीं में सुकृति सेकेंड स्टेट टॉपर
संस्थान की सुकृति 97.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट का सेकेंड टॉपर व जिला का टॉपर बनी है.
समस्तीपुर . शहर के काशीपुर स्थित शिक्षा वाटिका के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई-12 वीं में अपनी सफलता का परचम लहराया है.बच्चाें ने यह साबित कर दिया है कि शिक्षा वाटिका ऐसी संस्था है, जहां बच्चे न केवल आईआईटी, मेडिकल में सफलता का परचम लहराते हैं, बल्कि सीबीएसई 12 वीं में अपना परचम लहराकर संस्थान और जिले का नाम रोशन किया है. अच्छे परिणाम आने के बाद संस्थान में खुशी की लहर है. संस्थान की सुकृति 97.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट का सेकेंड टॉपर व जिला का टॉपर बनी है. इसने अंग्रेजी में 98 प्रतिशत, बायोलॉजी में 98 प्रतिशत, फिजिक्स में 95 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 97 प्रतिशत तथा पेंटिग में 99 प्रतिशत अंक हासिल की है. शिक्षा वाटिका में इस वर्ष सफलता का प्रतिशत 96 रहा. संस्थान के निदेशक ने बताया कि सुकृति इस बार मेडिकल इग्जाम दी है, उसे 685 स्कोर की आने की संभावना है. वहीं सीबीएसई 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों में कुमारी शांभवी 93.4 प्रतिशत, हर्षराज 91.6 प्रतिशत, निखिल 89.8 प्रतिशत, आदर्श देव 89.6 प्रतिशत, शिवम 89.6 प्रतिशत, नितिन वत्स 89 प्रतिशत, आदित्य 88.2 प्रतिशत, अंजली वत्स 85.6 प्रतिशत अंक लायी है.संस्थान के चेयरमैन जीपी चौधरी ने बताया कि आपकी सफलता आपके स्वयं के आत्मविश्वास, प्रयास, लगन, कर्मठता तथा उत्साह में निहित है. टीचिंग में मजबूत एवं अनुभवी सिस्टम के कारण सफलता का ग्रोथ रेट प्रतिवर्ष बढ़ रहा है. इसका सारा श्रेय छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की मेहनत को जाता है. मोटिवेशन और यहां के अनुकूल वातावरण को जाता है, जिसमें रहकर कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में स्वयं को लगातार इंप्रूव करते रहते हैं. संस्थान के निदेशक एनके चौधरी कहते हैं कि सफलता का कोई शार्टकर्ट नहीं होता, कामयाबी रातों-रात नहीं मिल जाती है, इसके लिये ईमानदारी से धैर्य के साथ निरंतर कड़ी मेहनत करनी होती है. शिक्षा वाटिका परिवार ने तप, तपस्या और साधना की राह पर चलते हुये संस्कार से सफलता का मार्ग चुना. अपने विजन, प्रतिबद्धता,पेंशन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुये शिक्षा वाटिका परिवार ने बारह साल में संस्थान को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिखाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है