श्रेष्ठा योजना में सुमन को 566 वां रैंक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतापुर का छात्र सुमन राम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत नवम वर्ग में नामांकन के लिए हुई परीक्षा में सफल हुआ है.
हसनपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतापुर का छात्र सुमन राम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत नवम वर्ग में नामांकन के लिए हुई परीक्षा में सफल हुआ है. इस योजना अंतर्गत भारत सरकार एससी एसटी वर्ग के 3000 बच्चों को चार साल तक देश के नामचीन स्कूलों में पढ़ने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराती है. परीक्षा में सुमन ने 566 वां रैंक लाकर अपने माता-पिता व विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है. सुमन के पिता दामोदर राम मजदूरी करते हैं. माता पानवती देवी गृहिणी हैं. बीइओ संगीता मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुंवर, राजीव कुमार सिंह, राजेश सिंह, शिवनंदन चौपाल, कांवरनाथ किसलय, तारा सिंह, श्वेता कुमारी आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है