गायत्री शक्तिपीठ में हुआ सामूहिक सुंदरकांड पाठ

रोसड़ा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुन्ज के तत्वावधान में रामनवमीं पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर में एक दिवसीय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:19 PM

रोसड़ा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुन्ज के तत्वावधान में रामनवमीं पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर में एक दिवसीय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वासंतिक नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान एवं पांच कुण्डीय यज्ञ-हवन की पूर्णाहुति की गई. कुंवारी कन्याओं के पूजन सह भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया. मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में कन्याओं के साथ साथ वेला चितौड़ा से पधारी देव-कन्या सहित भाग लेने आये वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्यगणों को प्रसाद ग्रहण करवाया गया. इस अवसर पर उप काराधीक्षक आशीर्वाद कुमार, आनंद बजाज, दिलीप राय, दीपक ठाकुर, रामाश्रय भास्कर, घर्मेन्द्र कुमार, अनिता देवी, अजीत वर्मा, गोपाल यादव, विवेक, पार्वती देवी, अहिल्या देवी, हरेराम मंडल, नीलम देवी, आभा कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी नितेश कुमार सर्राफ ने दी.

Next Article

Exit mobile version