हत्या कांड : पुलिस अधीक्षक ने की घटना स्थल की जांच

थाना क्षेत्र के केवटा गांव में रविवार को जितेन्द्र महतो की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:47 PM
an image

– कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

– जल्द होगा पूरे मामले का पर्दाफाश : एसपी

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के केवटा गांव में रविवार को जितेन्द्र महतो की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हत्या के पीछे भूमि विवाद बताया है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर खून का सेम्पल लेकर जांच के लिए ले गयी है. देर रात पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. सोमवार की सुबह मृतक जितेंद्र महतो का अंतिम संस्कार अयोध्या घाट पर कर दी गई. जितेन्द्र की विधवा की मांग की सिंदूर मिटने के साथ ही अब परिवार का भरण- पोषण की चिंता सताने लगी है. सोमवार की सुबह जितेन्द्र के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के लिए जाने के बाद दरवाजे पर बांधी मवेशी को चारा तक देने वाला कोई नहीं था. जितेन्द्र की विधवा रेखा देवी कहती है कमाने वाले को बदमाशों ने छीन लिया तो इन पशुओं को तो छोड़िए मेरे साथ तीन बच्चों अजित कुमार, यशराज और रूबी को कौन देखेगा. एक बेटी की शादी तो उन्होंने ने कर दी थी. एक बेटी रूबी की शादी कैसे होगी. बेटा अजित और यशराज कैसे पढ़ेगा. हत्या को लेकर चौक-चौराहों पर तरह- तरह की चर्चा हो रही है.

एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा

जितेन्द्र महतो की गोली मारकर हुई हत्या मामले में सोमवार को समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने केवटा स्थित घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन को एसपी ने आवश्यक निर्देश दिये. मृतक के परिजनों से पूछताछ की. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा अभी तक लिखित नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल चार संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version