सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र की बेलारी पंचायत के वार्ड 8 के कतिपय लोगों ने सड़क निर्माण करा रहे कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट की.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की बेलारी पंचायत के वार्ड 8 के कतिपय लोगों ने सड़क निर्माण करा रहे कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट की. साथ ही गोली मारने की धमकी दी. इस संबंध में सोना इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर भगवानपुर देसुआ पंचायत के वार्ड 1 निवासी योगेंद्र राय के पुत्र मिथलेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत समस्तीपुर से उजियारपुर, सरायरंजन भाया मोरवा से ताजपुर रोड तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बेलारी गांव में पीसीसी का निर्माण कराया जा रहा है. वाहन आने-जाने से रोड खराब न हो इसके लिए दोनों ओर से आधे सड़क में घेरा लगाया गया था. जिसे बेलारी निवासी नन्हकी सहनी के पुत्र तारा सहनी, विश्वनाथ सहनी के पुत्र अखिलेश सहनी व राजू सहनी के पुत्र मनीष कुमार नशे में धुत होकर हटाने का जिक्र करते हुए गालीगलौज करने लगे. घेरा हटाने से मना करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. जिससे वे जख्मी हो गये. घटना के क्रम में उनके गले से सोने की चकती व आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं पर्स से 35 सौ रुपये गायब हो गये. उन्होंने कहा है कि स्थानीय कुछ लोगों के बचाव करने के कारण उनकी जान बच गई. उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले लोगों की सुरक्षा एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. सुपरवाइजर के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 346/24 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. केस के अनुसंधानकर्ता एसआई राजीव रंजन ने बताया कि छानबीन के पश्चात दोषी के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है