Loading election data...

नामांकन के लिए पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थक नशे की हालत में गिरफ्तार

समस्तीपुर: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में नामांकन के लिए पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार के एक प्रस्तावक को पुलिस ने सोमवार दोपहर समाहरणालय परिसर में नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:01 PM

समस्तीपुर: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में नामांकन के लिए पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार के एक प्रस्तावक को पुलिस ने सोमवार दोपहर समाहरणालय परिसर में नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर थाना के मालपुर वार्ड 13 निवासी स्व. पलटू राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रुप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में पकड़े गए युवक के नशे की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सीमावर्ती वैशाली जिला के बखरी राजापाकर निवासी चंदेश्वर राय उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन के लिए प्रस्तावक के साथ समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय परिसर के अंदर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उम्मीदवार और प्रस्तावक की जांच की. इस क्रम में पुलिस ने उक्त युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया और पकड़े गए युवक को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया गया है गिरफ्तार आरोपित निर्दलीय उम्मीदवार का साला है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version