विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र में प्रजनन योग्य आयु वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति उनके नजरिया को लेकर सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही एक डाटा बेस तैयार कर रिपोर्ट जारी किया जायेगा. लनामिविवि दरभंगा के गृह विज्ञान मानविकी अनुसंधान के तहत प्रजनन योग्य आयु वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण विभूतिपुर प्रखंड के संदर्भ में को लेकर खदियाही, खोकसाहा, शाहपुर आदि गांवों का सर्वे कर डाटा संग्रह किया गया. शोधार्थी कविता कुमारी ने बताया कि डॉ रश्मि वर्मा के पर्यवेक्षण में इस कार्य को संपादित किया जा रहा है. इस दौरान दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं से भी संवाद स्थापित किया गया. इस दौरान युवतियों के विचार को कलमबद्ध भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है