16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर के 89 राजस्व ग्रामों में सर्वे शुरू

प्रखंड के 89 राजस्व ग्रामों में जमीन के सर्वे का कार्य 20 अगस्त से शुरू किया गया है. इस संबंध में कानूनगो गुरु आशीष कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य नया खतियान(रिकॉर्ड्स आफ राइट्स) और नक्शा निर्माण होगा

हसनपुर. प्रखंड के 89 राजस्व ग्रामों में जमीन के सर्वे का कार्य 20 अगस्त से शुरू किया गया है. इस संबंध में कानूनगो गुरु आशीष कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य नया खतियान(रिकॉर्ड्स आफ राइट्स) और नक्शा निर्माण होगा. बता दें कि सभी मौजा के लिए प्रपत्र एक का उद्घोषणा बंदोबस्त पदाधिकारी ने कर दिया है. बता दें की वर्तमान में सर्वे कार्य में एक कानूनगो ,शिविर प्रभारी सतीश भारती व 14 सर्वे अमीन एवं एक एक क्लर्क कार्य में लगे हैं. इस संबंध में कानूनगो के नेतृत्व में सर्वे कर्मियों ने बैठक कर कार्य को सुगम तरीके से करने को लेकर आवश्यक चर्चा की. कानूनगो ने बताया कि जो लोग जमीन का सर्वे कार्य कराएंगे उनको उनका प्रपत्र दो स्वघोषणा लगा करके, जमीन का पेपर जैसे केवाला, खतियान, या वासगीत पर्चा, चाहे भूदान की जमीन हो, उससे संबंधित पेपर लगा देना है. जमीन जिस तरह का हो ख़ातियानी या केवाला या पर्चा का या भूदान का जैसा जमीन उससे संबंधित कागज का स्कैन कॉपी लगाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि खतियानी वैसी जमीन जिनके नाम से हो, यदि खतियानी व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हो, उनके परिजन यदि आवेदन कर रहे हैं तो वंशावली थ्री वन आवेदन के साथ लगाना है. प्रपत्र थ्री वन प्रपत्र दो के साथ ही लगाना है. जिनका केवाला जमीन है, उनको केवाला के साथ रसीद लगाना होगा. स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बताया की वर्तमान में चल रहे सर्वे कार्य में सभी लोग जागरूक होकर अपने-अपने जमीन के सर्वे कार्य करा लें. बैठक में कानूनगो शिविर प्रभारी सर्वे अमीन विशाल कुमार भारती, राकेश कुमार सिंह,नेहा कुमारी, चंदन कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार,आशीष विद्यार्थी, विवेक कुमार ठाकुर, विनय कुमार, निसार अहमद, धर्म विचार प्रसाद, कुंदन कुमार सिंह, शिवम कुमार आदि थे.

सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर शोक

हसनपुर. प्रखंड के पटसा गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक बद्रीनाथ झा के निधन पर लोगों ने शोक जताते हुए मृतक की आत्मा की शांति कर लिये प्रार्थना की. लोगों ने बताया कि वे धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. शोक जताने वालों में राम किशोर राय, विवेकानंद मिश्र,बैजनाथ झा,विजय मिश्रा, जगन्नाथ झा,प्रभाष चंद्र मिश्र, अमित मिश्र,अविनाश कुमार सन्नी, सुमन कुमार,सुभाष चंद्र झा,शिव कुमार झा,गोविंद,घनश्याम झा, चंदन मिश्रा,गौतम राय,धीरज कुमार राय, सोनू कुमार मिश्रा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें