16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2024 Campaign: संकल्पों के दीप से स्वच्छता की लौ, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का फैला संदेश

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2024 Campaign:

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2024 Campaign: निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत दीप प्रज्वलन

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2024 Campaign: समस्तीपुर: मनुष्य में स्वभाविक सौंदर्य वृत्ति होती है, जो सफाई की प्रवृति को जन्म देती है. धीरे धीरे यह आदत और फिर संस्कार बन जाती है. धर्म के आइनें में देखें तो मंदिर में पूजा, मस्जिद में नमाज और गिरजाघर में प्रार्थना को लेकर मान्यता है कि यह तभी स्वीकार्य होती है, जब हम स्वच्छ हो. स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत मंगलवार को शहर के पेठियागाछी स्थित बूढ़ी नदी के किनारे दीप प्रज्वलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की तदाद में लोग दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता का संदेश फैलाया. साथ ही सामूहिक रुप से संकल्प लेते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. स्वच्छता के इस अभियान में सहभागी बनने के लिए अफसरों से लेकर आमजन तक बड़ी तदाद में लोग शामिल हुए थे. व्यापारी भी थे, तो विशेषज्ञ भी. अध्यापक भी थे, तो समाजसेवी भी. स्वच्छता अभियान की संकल्प यात्रा में पुरुषों के अलावे महिलाओं भी पूरे उत्साह से शामिल हुई. घाटों की सिढ़ियों से दीप प्रज्वलन शुरु हुआ. इसके साथ ही दीपों की एक लंबी श्रृंखला तैयार हो गई. इस दौरान गंडक घाट पर अलौकिक नजारा देखने को मिला. गंडक का पट दीपों की रौशनी से जगमगा रहा था. दीपमालाओं की रोशनी से लहरें आह्लादित हो उठी. कल कल बहती धारा में दीपों का प्रकाश स्वच्छता का संदेश लेकर निर्वाध गति से आगे बढ़ रही, निगम प्रशासन के एक आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में बड़े, बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं, युवा इस अभियान के सहभागी बनें. नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने कहा कि हर किसी को अपने अपने स्तर पर ऐसे प्रत्यत्न करने के लिए संकल्प लेने चाहिए, जिनसे देश का मान बढाने वाले उन लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके. जो हमारे समक्ष है और जिनके बारे में यह भरोषा है कि उन्हें प्राप्त किया जा सकता है. इन लक्ष्यों को प्राप्त करने आसानी तब होगी, हम सभी अपने दायित्व व जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. कोई भी समाज या देश केवल सरकारी प्रयासों से आगे नहीं बढ़ता है. उनकी उम्मीदों के पंख तब लगते हैं, जब जन जन इस भाव से भरा होता है कि उसे अपने दायित्वों के निर्वहन को लेकर उतना ही सजग रहना है. जितना अन्य से अपेक्षा होता है. स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को सजग रहना चाहि और अपने दायित्व का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत विविधि कार्यक्रमों का आयोजन कर हर तबके को जागरुक किया गया है. सामूहिक प्रयास से ही अभियान सफल होगा. स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है.मौके पर मेयर अनिता राम, उपमेयर रामबालक पासवान, नगर उपआयुक्त ललित झा, सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान, स्वच्छता प्रभारी विवेक कुमार, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, नगर निगम प्रबंधक तहसीन रजा समेत विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2024 Campaign: रक्तदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 2024 के तहत मंगलवार को निगम कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में निगम के दर्जनों कर्मचारी व गणमान्य लोगाें ने रक्तदान किया. साथ ही सामूहिक रुप से स्वच्छता का संकल्प लिया. नगर आयुक्त ने प्रज्जवल ने बताया कि स्वच्छत भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर उप रेड क्रॉस सोसाइटी के नवीन कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद व गण्यमान लोग मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर निगम प्रशासन के ओर से शहर के एक निजी विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.

—————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें