स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
शहर के आरएनएआर काॅलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर काॅलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने की. मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. भारत का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है उनके भीतर अपार शक्ति और ऊर्जा है. मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को विवेकानंद के विचारों से अवगत कर उनका उत्साहवर्धन किया. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मोबाइल का प्रयोग युवाओं के लिए वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. 50 छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस स्वयं सेवकों ने इसमें भाग लिया. निर्णायक मंडल की भूमिका में हिन्दी की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना कुमारी, गणित के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार महतो, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर सिंह द्वारा पक्ष में राज आर्यन को प्रथम स्थान, प्रेरणा कुमारी को द्वितीय स्थान तथा चंदन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विपक्ष में प्रथम स्थान कन्हैया कुमार, द्वितीय स्थान संस्कृति सिंह,तथा तृतीय स्थान शिवम कुमार को प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक नायर ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. जिया उल हक, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. रत्न कृष्ण झा, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रौशन, डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ.निकेंद्र कुमार, डॉ उमाशंकर प्रसाद, डॉ. प्रतिमा प्रियदर्शनी, प्रो. गंगेश कुमार, डॉ राम कुमार रमन, डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता, डॉ. जयचंद झा, डॉ प्रणति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है