सीएम आगमन को देखते हुए ट्रेनों में चला स्वान दस्ता जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा परिभ्रमण के मद्देनजर समस्तीपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा परिभ्रमण के मद्देनजर समस्तीपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, यात्री प्रतीक्षालय, नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें जीआरपी समस्तीपुर इंस्पेक्टर बीडी आलोक और आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, श्याम सुन्दर कुमार, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी और जवानों ने भी हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है