जांच के दौरान 22 लोगों में पाये गये मोतियाबिंद के लक्षण
प्रखंड के बसढिया वार्ड 2 में रविवार को उउमावि डीह बसढिया में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया.
दलसिंहसराय : प्रखंड के बसढिया वार्ड 2 में रविवार को उउमावि डीह बसढिया में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया. इसका नेतृत्व प्रमोद कुमार राय ने किया. इसमें दर्जनों मरीजों की नेत्र जांच डॉ मुरार कुमार ने किया. इसमें 22 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. जिन्हें नि:शुल्क ऑपरेशन, लेंस लगाकर दवा, चश्मा, खाना के साथ इलाज अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण पंकज कुमार साह, शिवनारायण सिंह, मो. सोनू, अजीत कुमार राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है