Tabulation completed after answer sheet evaluation: उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बाद टेबलेशन संपन्न
Tabulation completed after answer sheet evaluation
Tabulation completed after answer sheet evaluation: हसनपुर : प्रखंड के बीस संकुल संसाधन केंद्रों पर वर्ग तीन से 8 तक के हुए अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य मंगलवार को पूरा हो गया. विद्यालयों में परीक्षा परिणाम 5 अक्टूबर को प्रकाशित किये जायेंगे. मंगलवार को टेबुलेशन कार्य किया गया. मौके पर संकुल संचालक राज किशोर, अवनीश कुमार राय, दिलीप कुमार राय, धर्मेश कुमार, धनंजय मिश्रा, सोना प्रसाद दास, प्रवीण कुमार, नीलकमल राय, प्रधान परीक्षक ब्रजेश कुमार ब्रज, गौतम राय, अनिमेष कुमार, ज्योतिनाथ मिश्र उर्फ दिलखुश मिश्र, प्रमोद कुमार राय, साकेंद्र यादव, प्रशांत कुमार निराला, दिनेश कुमार लाल, अशोक कुमार मुखिया, बिंदेश गुप्ता, प्रियदर्शनी कुमारी, कमलेश, गरिमा, वंदना रानी, मंजू यादव, आरती कुमारी, राखी कुमारी, अमीषा, निशा यादव, खुशबू कुमारी, रौशन कुमार, पंकज कुमार, आर्या भारती, किशोर कुणाल, तेजनारायण मुखिया, अर्पणा सिंह, आरती कुमारी, कोमल, राकेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है