ड्रोन कैमरे की नजर में कराया जायेगा ताजिया मिलान

थाना परिसर में बुधवार को दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर समाजसेवियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:20 PM

उजियारपुर. थाना परिसर में बुधवार को दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर समाजसेवियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई. इसमें लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में करबला की जमीन अतिक्रमण होने का मुद्दा स्थानीय लोगों ने प्रमुखता से उठाया. सीओ आकाश कुमार ने इस पर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं मालती, चांदचौर मथुरापुर, गावपुर, बेलारी, सातनपुर, निकसपुर, लोहागीर आदि गांवों में होने वाले ताजिया मिलान में शांति सद्भाव बनाये रखने पर विचार किया गया. पुलिस इंसपेक्टर ने मुहर्रम में डीजे साउंड का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रखने की अपील की. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि ताजिया मिलान की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. मौके पर एसआई राजीव रंजन कुमार, रंजू कुमारी, राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, वीआईपी नेता रामश्रेष्ठ सहनी, मुखिया अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, गौरी शंकर सिंह, मो. प्रवेज आलम, राजाराम सिंह, भाजपा नेता सुनील चौधरी, संजय चौधरी, उमेश चंद्र चौधरी, मो. चांद, गावपुर सरपंच मो. गजाली, मो. सुहैल अहमद, पूर्व सरपंच रामपुनीत सहनी, पूर्व मुखिया अब्दुल हफीज, चंदन यादव, विजेंद्र राम सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version