ड्रिप इरिगेशन लगाने के मामले में ताजपुर प्रखंड अव्वल
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में ड्रिप इरिगेशन लगाने के मामले में ताजपुर प्रखंड सबसे अव्वल है. जिले में 9765 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हुआ. इसमें 9379 का कार्य पूर्ण हो गया है. 386 शेष है.
समस्तीपुर : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में ड्रिप इरिगेशन लगाने के मामले में ताजपुर प्रखंड सबसे अव्वल है. जिले में 9765 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हुआ. इसमें 9379 का कार्य पूर्ण हो गया है. 386 शेष है. इसमें ताजपुर प्रखंड में सबसे अधिक 2263 ड्रिप इरिगेशन लगाये गये हैं. ताजपुर प्रखंड में 2471 ड्रिप लगाने का काम शुरू हुआ था. 208 का कार्य शेष है. इसी तरह विभूतिपुर प्रखंड में 37 कार्ययोजनाओं में से 15 पूर्ण है, 32 शेष है. बिथान प्रखंड में तीन कार्ययोजनाओं में से तीन पूर्ण है. दलसिंहसराय प्रखंड में 1327 कार्य योजनाओं में से सभी 1327 पूर्ण है.हसनपुर प्रखंड में 32 कार्य योजनाओं में से 30 पूर्ण है, 02 शेष है. कल्याणपुर प्रखंड में 485 कार्य योजनाओं में से सभी 485 पूर्ण है. खानपुर प्रखंड में 13 कार्य योजनाओं में से 5 पूर्ण है, 8 शेष है.मोहनपुर प्रखंड में एक कार्य योजना थी जो पूर्ण है. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में दो कार्ययोजना थी जो पूर्ण है. मोरवा प्रखंड में 968 कार्ययोजनाओं में से 938 पूर्ण है, 30 शेष है. पटोरी प्रखंड में 07 कार्ययोजनाओं में से सभी 07 पूर्ण है. पूसा प्रखंड में 740 कार्ययोजनाओं में से सभी कार्ययोजना पूर्ण है. रोसड़ा प्रखंड में 13 कार्ययोजनाओं में से 11 पूर्ण है, 02 शेष है. समस्तीपुर प्रखंड में 495 कार्ययोजनाओं में से 492 पूर्ण है, 3 शेष है. सरायंरजन प्रखंड में 1569 कार्ययोजनाओं में से सभी पूर्ण है. शिवाजीनगर प्रखंड में 290 कार्ययोजनाओं में से 220 पूर्ण है, 70 शेष है. सिंघिया प्रखंड में एक कार्ययोजना थी जो पूर्ण है. उजियारपुर प्रखंड में 834 कार्ययोजनाओं में से 803 पूर्ण है, 31 शेष है.विद्यापतिनगर प्रखंड में 290 कार्ययोजनाओं में से 220 पूर्ण है, 70 शेष है. वारिसनगर प्रखंड में 460 कार्ययोजनाओं में से सभी 460 कार्ययोजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है