महावीरी झंडा से पटा ताजपुर बाजार
ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर ठाकुरबाड़ी परिसर से शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर ठाकुरबाड़ी परिसर से शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. नीम चौक, दरगाह रोड, गांधी चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक, अस्पताल चौक, थाना मोड़, पुरानी बाजार होते हुए पुनः ठाकुरबाड़ी पर पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ चल रहे अयोध्या मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार राय, जितेंद्र कुमार, अंचित कुमार, अनुज कुमार, विशाल कुमार, गोलू ठाकुर, अमरेश कुमार, चन्दन कुमार, आदित्य कुमार सक्रिय थे. शोभा यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, मनौव्वर आलम, मुखिया राजीव ठाकुर, पूर्व मुखिया विनोद राय, राजीव सूर्यवंशी, अजय साह, अजय दास, नवीन सिंह आदि शामिल थे. यात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा भरपूर पुलिस बल को जगह-जगह पर लगाया गया था.