Loading election data...

सब्जी उत्पादकों की समस्याओं पर अविलंब पहल की जरूरत : डीएम

प्रखंड के मोरसंड गांव में शनिवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:36 PM
an image

पूसा : प्रखंड के मोरसंड गांव में शनिवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कि समस्तीपुर जिला का नाम बिहार में सब्जी उत्पादन में अग्रणी है. सब्जी उत्पादकों की समस्याओं पर अविलंब पहल करने की जरूरत है. फसल कटनी कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मियों ने मोरसंड गोखुला टोला निवासी किसान चंदेश्वर सिंह के खेत में लगे राज श्री प्रभेद के धान की फसल की कटाई 10 गुने 5 मीटर के क्षेत्रफल में कराई. किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार और कृषि विभाग खासकर धान उत्पादकों के लिए कई तरह का प्रयास कर रही है. किसानों को धान का उच्चतम मूल्य दिलाने के लिए पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही हैं. उन्होंने स्थानीय किसानों से पैक्स के द्वारा की जाने वाली धान की खरीदारी में आने वाली समस्याओं को भी जाना. मौके पर डीएसओ डॉ. अशोक कुमार, बीडीओ रविश कुमार रवि, प्रभारी सीओ रोहन रंजन, बीएओ शेखर कुमार मधुकर, सलाहकार राजेश कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार सिंह, सलाहकार राजू, मोहन, जगन्नाथ, सांख्यिकी डीइओ सुमन सौरव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version