युवा पीढ़ी लें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा : विधायक

देश के लिए शहादत देने वाले वीरों की कहानियां अमर होती है. अमर शहीद किसी क्षेत्र, जाति व धर्म विशेष के नहीं बल्कि देश के गौरव होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:01 PM

मोहिउद्दीननगर : देश के लिए शहादत देने वाले वीरों की कहानियां अमर होती है. अमर शहीद किसी क्षेत्र, जाति व धर्म विशेष के नहीं बल्कि देश के गौरव होते हैं. हमें हमेशा देश के अमन के लिए कुर्बान होने वाले अमन पर नाज है. युवा पीढ़ी को को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. यह बातें रविवार को सुल्तानपुर में शहीद अमन कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता शहीद के पिता सुधीर कुमार सिंह ने की. संचालन भाई रंधीर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद अमन के तैलचित्र पर आगत अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद अमन ने गलवान घाटी में अपनी बहादुरी से शौर्य का इतिहास रच दिया है. हालत तो यह है कि अमन की कुर्बानी क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रांत का युवक प्रेरणा ले रहा है. इनमें देश के आन, बान और शान की रक्षा के लिए उत्सर्ग होने का जज्बा हिलोरे ले रहा है. ऐसे बलिदानी की स्मृति में हमारे हृदय में देश- प्रेम की भावना सर्वोच्चता की पराकाष्ठा पर है. वह युगों तक देश पर प्राण न्योछावर करने वालों को प्रेरणा देता रहेगा. वीर सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित है. पूरे देश को अपने सैनिकों पर नाज है. अमर शहीदों की गौरवगाथा हमारी युवा शक्ति में पूरे उमंग के साथ देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है. इस दौरान विधायक ने अमन के पिता व परिजनों से मिलकर उनके प्रति देश का ऋण स्वीकार किया. इस दौरान मोहिउद्दीननगर स्टेशन का नामकरण शहीद अमन के नाम पर करने व गांव के विद्यालय में आदमकद प्रतिमा स्थापित करना व शहीद के घर तक जाने वाली सड़क का निर्माण करने की मांग सरकार से की गई. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, राजकपूर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार बीरेंद्र, राहुल कुमार सिंह, शमशाद आलम, प्रदीप चौधरी, हरिनंदन राय, डॉ. मनोहर प्रसाद सिंह, विनय कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पंसस जितेंद्र सिंह जीतू, मुकेश सिंह चौहान, प्रदीप चौधरी, राम सज्जन सिंह, रवि कुमार सिंह, अरुण कुमार, मीनू कुमार, मो. जब्बार, राहुल कुमार सिंह, रोहिणी कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version