उजियारपुर .थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के समीप एनएच 28 पर एक तेल टैंकलॉरी के तहखाने से 24 हजार 5 सौ 28 टेट्रा पैक विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने टैंकलॉरी को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारों के अनुसार जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 98 लाख 11 हजार 200 रुपये से अधिक का बतायी जाती है. हालांकि इस दौरान टैंकलॉरी का चालक व उप चालक सहित तस्कर भागने ने कामयाब हो जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग व उजियारपुर पुलिस ने सातनपुर चौक के समीप सडक किनारे खड़ी उक्त तेल टैंकलॉरी की गहन तलाशी की तो उसके अंदर एक तहखाने में भारी मात्रा में शराब पायी गयी. इसके बाद पुलिस टैंकलॉरी को उजियारपुर थाना लाकर जब उससे शराब निकालना शुरू किया तो एक दो नहीं बल्कि 4415.04 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. बताया गया है कि सभी शराब 180 एमएल का टेट्रा पैक में था. जिसकी संख्या करीब 24 हजार 5 सौ 28 टेट्रा पैक था. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में जब्त टैंकलॉरी बेगूसराय जिला परिवहन कार्यालय से पंजीकृत प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
लेटेस्ट वीडियो
उजियारपुर में विदेशी शराब समेत टैंकलाॅरी जब्त
उजियारपुर .थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के समीप एनएच 28 पर एक तेल टैंकलॉरी के तहखाने से 24 हजार 5 सौ 28 टेट्रा पैक विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
