उजियारपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंगारघाट पंचायत के वार्ड 5 से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एक सप्ताह से बंद रहे नल जल योजना को अविलंब चालू कर जलापूर्ति बहाल करने, वंचित लोगों को पानी का कनेक्शन देने, मो. अरमान को नल जल योजना कार्य से हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर पंचायत के वार्ड 5 से अंगारघाट चौक होते हुए पंचायत भवन तक माले नेता शमीम मंसूरी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पंचायत के वार्ड 5, 8 सहित अन्य वार्डों के लोगों के बीच नल जल योजना ध्वस्त हो जाने के कारण पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. कहीं मोटर जला हुआ है तो कहीं पंप खराब है. वार्ड में चापाकल भी नहीं है जिसके कारण ग्रामीण दो से तीन किलोमीटर दूर से पीने, नहाने, खाना बनाने और कपड़े धोने के लिए पानी लाने को विवश हैं. महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाएं ध्वस्त हो गई है. कहा है कि यदि दो दिनों के अन्दर जलापूर्ति नहीं की जाती है तो भाकपा माले कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ एक सप्ताह बाद एसएच 55 को अंगारघाट चौक पर अनिश्चितकालीन जाम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसका जिम्मेदार पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता गणिता कुमारी होगी. सभा को शमीम मंसूरी, तन्नजय प्रकाश, हरिकांत गिरि, रंजीत पासवान, लालबाबू पासवान, परमेश्वर राम, प्रमोद पासवान, आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता मो अब्दुल सलाम ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है