सकरी हसनपुर नयी रेल लाइन मार्च 27 तक पूरा करने का लक्ष्य
सकरी हसनपुर नई रेल लाइन निर्माण योजना का काम पूरा करने का लक्ष्य रेलवे ने मार्च 2027 तक तय किया है.
समस्तीपुर : सकरी हसनपुर नई रेल लाइन निर्माण योजना का काम पूरा करने का लक्ष्य रेलवे ने मार्च 2027 तक तय किया है. नये एलाइनमेंट के अप्रूवल के बाद फिलहाल भूमि अधिकरण की प्रक्रिया शुरू है. बताते चले कि रेलवे ने हसनपुर सकरी रेल निर्माण योजना के एलाइनमेंट में बदलाव किया था . मिथिलांचल की ड्रीम प्रोजेक्ट हसनपुर-सकरी 79 किलोमीटर रेल परियोजना अब 81 किलोमीटर लंबी होगी. रेलवे के बदलाव के बाद पर्यावरण विभाग ने भी योजना पर अपनी सहमति दे दी है. अब रेलवे लाइन पूर्व प्रस्तावित स्थल से 2 किमी दूर पूरब दिशा की ओर बढ़ा दिया गया है. जिसको लेकर रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है. हसनपुर से कुशेश्वर स्थान की दूरी 19 किलोमीटर के बदले 21 किलोमीटर हो जाएगी.
कोसी-मिथिलांचल की घट जाएगी दूरी
इस योजना के पूरा होने पर मिथिलांचल के इस इलाके में विकास के द्वारा खुलेंगे वहीं, कोसी व मिथिलांचल की दूरी घट जाएगी. रेलवे लाइन से समस्तीपुर के अलावा खगड़िया व दरभंगा के लोगों को लाभ मिलेगा. उधर दक्षिण बिहार के लोगों को मिथिलांचल में आना आसान होगा. इस रेलखंड में फिलहाल हसनपुर बिथान तक ट्रेन सेवा को अनुमति पहले ही मिल गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है