शिक्षा सेवकों को पांच-पांच अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य

10वीं व 12वीं में अनामांकित बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग अभियान चलायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:23 PM

समस्तीपुर . 10वीं व 12वीं में अनामांकित बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग अभियान चलायेगा. अभियान के तहत 10 वीं व 12वीं में विद्यालय से ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन के लिए महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत सभी शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकज को जिम्मेदारी दी गई है. वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत वर्ग 10वीं व 12वीं में अनामांकित बच्चों की पहचान कर बी-बोस में नामांकन करायेंगे. सभी शिक्षा सेवकों को पांच-पांच अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विद्यालय से ड्रॉप आउट व अनामांकित बच्चों का नामांकन कराने के लिए जन शिक्षा के निदेशक सह अपर सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(साक्षरता) को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि ई-शिक्षा कोष से प्राप्त डाटा के अनुसार जिले में संचालित विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2023-24 की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्ग 10वीं व 12वीं में बच्चों का नामांकन काफी कम हुई है. वहीं बिहार बोर्ड द्वारा अनुतीर्ण अधिकांश छात्र अभिवंचित वर्ग के सदस्य हैं. ऐसे छात्रों को लक्षित कर ही बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) का गठन किया गया है. लेकिन, बी-बोस में नामांकित छात्रों की संख्या काफी कम है. पत्र में कहा गया है कि बी-बोस द्वारा वर्ष में दो बार 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वहीं बच्चों के नामांकन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(साक्षरता) को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को प्रतिदिन जिले में महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत सभी शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज से सर्वे कराकर उनके संबद्ध विद्यालय की पोषक क्षेत्र के वैसे बच्चों की संख्या प्राप्त कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रतिदिन नामांकन के आंकड़े को गूगल शीट पर प्रविष्टि कराने का भी निर्देश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version