सौ लोगों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य

सेल्को इंडिया ने सोलर सिस्टम से आजीविका समाधान के पारिस्थितिकी तंत्र विकास के लिए कदम बढ़ाया है. सहयोग डेवलपमेंट सर्विसेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:21 PM

समस्तीपुर : सेल्को इंडिया ने सोलर सिस्टम से आजीविका समाधान के पारिस्थितिकी तंत्र विकास के लिए कदम बढ़ाया है. सहयोग डेवलपमेंट सर्विसेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके तहत 100 लोगों को सोलर सिस्टम के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अध्यक्षता सेल्को इंडिया जिला शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार राय ने की. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में वातावरण और रोजगार को देखते हुए नवीकरण ऊर्जा से चलने वाली प्रौद्योगिकी के महत्व को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. सहयोग डेवलपमेंट सर्विसेज के डायरेक्टर रमन श्याम सिंह ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान द्वारा सोलर सिस्टम से होने वाले लाभ एवं ऋण की सुविधा से सोलर पापड़ मशीन, चिप्स मशीन, अगरबत्ती मशीन, मिल्किंग मशीन, पत्ता प्लेट मशीन, सोलर द्वारा खासकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है. डीजीएम सुदिप्ता घोष ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि सोलर सिस्टम रोजगार एवं कृषि के क्षेत्र में महिलाओं और किसानों के हित के लिए सिद्ध होगा. इसे महिलाओं एवं किसानों तक पहुंचाने की जरूरत है. सीएसआर मैनेजर भोलानाथ प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सोलर एनर्जी से संचालित लंबे अवधि तक सस्ते रोजगार के अवसर के लिए सेल्को इंडिया कृत संकल्पित है. सीनियर मैनेजर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा की महत्व को लोगों को समझने की आवश्यकता है. पीएम सूर्य घर योजना के बारे में लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version