22 की जगह 23 कोच के साथ चलेगी टाटा-थावे एक्सप्रेस

18181/ 82 टाटा- थावे एक्सप्रेस में अब 22 की जगह 23 कोच लगे रहेंगे. रेलवे ने 13 जुलाई से टाटा से और थावे से 15 जुलाई से इस कंपोजिशन में बदलाव किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:15 PM

समस्तीपुर : 18181/ 82 टाटा- थावे एक्सप्रेस में अब 22 की जगह 23 कोच लगे रहेंगे. रेलवे ने 13 जुलाई से टाटा से और थावे से 15 जुलाई से इस कंपोजिशन में बदलाव किया है. नये कंपोजिशन में सामान्य डब्बे को घटा कर सात की जगह पांच कर दिया गया है. जबकि स्लीपर में अब नौ की जगह 12 डब्बे लगे रहेंगे. इस तरह रैक कंपोजीशन में बदलाव होने के बाद 22 की जगह अब 23 कोच लगे रहेंगे. जानकारी मिली है कि लिच्छवी व आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस के रैक कंपोजिशन में भी बदलाव किया गया है. इसमें सामान के एक डब्बे को बढ़ाकर दो किया गया. जबकि स्लीपर के दो डब्बे को बढ़ाकर छह डब्बे लिच्छवी एक्सप्रेस में किये गये हैं. जबकि इकोनामिक कोच की संख्या को घटकर चार की जगह दो कर दिया गया है. इसी तरह एसी तीन टायर में छह के जगह चार डब्बे अब लगे रहेंगे. जबकि एसी दो टायर के दो डब्बे को घटाकर चार की जगह दो कर दिया गया है. आनंद विहार टर्मिनल और सीतामढ़ी से जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही यह बदलाव किया गया है. इसी तरह सद्भावना एक्सप्रेस के विभिन्न रैक में भी बदलाव किया गया है. इसमें सामान्य श्रेणी के एक की जगह अब दो डब्बे लगे रहेंगे. जबकि स्लीपर 4 के जगह 6 डब्बे होंगे. इकोनॉमी कोच में भी दो डब्बे को घटकर चार की जगह दो कर दिया गया है. जबकि एसी टू टायर में भी 4 की जगह दो डब्बे लगे रहेंगे. सभी रैक में अलग-अलग तिथियां में कंपोजीशन में यह बदलाव किया गया है. इसी तरह कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब एक थर्ड एसी कोच बढ़ाई जायेगी. कटिहार से एक जुलाई से ही रवाना हो रही है. जबकि आगामी 30 जून 2025 तक नये कंपोजिशन से पटना से यह ट्रेन रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version