समस्तीपुर : किशोर किशोरियों के सशक्तीकरण अभियान के तहत किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गयी. किशोरियों के बीच एमएचएम (माहवारी स्वच्छता प्रबंधन) किट का वितरण कर सभी को माहवारी वाले कठिन दिनों में स्वच्छ और स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही अपनी छोटी बहनों को भी ये सिखाना है कि वे भी ऐसी परिस्थिति में घबरायें नहीं उन्हें पहले से इसकी जानकारी देने को कहा गया. साथ ही आज महिलाओं और किशोरियों के बीच सखी वार्ता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चियों की शिक्षा ,महिलाओं और बच्चों से संबंधित घरेलू हिंसा जैसे बाल विवाह, बालश्रम ,लैंगिक भेदभाव, बाल यौन हिंसा इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी सुषमा के द्वारा दी गयी. महिला हेल्प लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर समस्तीपुर के क्रिया कलापों की भी पूरी जानकारी ज्योति अर्चना द्वारा दी गयी. बताया गया कि किस तरह पीड़िता को एक ही जगह उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और कानूनी सहायता दी जाती है. शिक्षा को लेकर भी उनके अभिभावकों से बातें हुई साथ ही सरकार द्वारा बच्चियों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है