आपदा से बचाव का गुर सिखाया
स्थानीय प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में आपदा के समय बचाव पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
पूसा: स्थानीय प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में आपदा के समय बचाव पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षकों ने भाग लिया. उपस्थित प्रशिक्षक राकेश कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आपदा के दौरान स्वयं शांत रहें और दूसरे को भी शांत रहने दें. वहीं, भूकंप के दौरान लिफ्ट का प्रयोग न करने व छत पर नहीं जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वज्रपात के दौरान खुले स्थान से पक्के मकान में चले जायें और सफर के दौरान अपने वाहन में बने रहे तथा बिजली के सुचालक धातु के बने यंत्र को इस दौरान अपने से दूर रखें वहीं आग लगने के समय लाइन की स्विच बंद कर दें और गीला कंबल, रेत ,मिट्टी का तत्काल उपयोग कर आग की तीव्रता को कम करने की जानकारी दी. वहीं इसकी सूचना दमकल गाड़ी की दें. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान को लोगों के बीच साझा करें. मौके पर अग्नि शमन विभाग समस्तीपुर के गाड़ी चालक दिलजान अंसारी, गृह रक्षक बिंदेश्वर मिस्त्री सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है