12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसुध हालत में मिले चाय दुकानदार की मौत, विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या की आशंका

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर निजामत मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय के समीप बीते एक जून को बेसुध हालत में मिले चाय दुकानदार की शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

समस्तीपुर : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर निजामत मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय के समीप बीते एक जून को बेसुध हालत में मिले चाय दुकानदार की शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान जितवारपुर निजामत वार्ड 16 निवासी शिवजी महतो के 22 वर्षीय पुत्र छोटू महतो के रूप में बताई गई है. रविवार सुबह घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप सड़क पर शव रखकर समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने जाम स्थल पर लोगों से वार्ता की. मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या की आशंका व्यक्त की और पड़ोस के ही कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया. स्थानीय पुलिस से आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और सड़क जाम समाप्त किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान करीब दो घंटे तक समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में यातायात प्रभावित रहा.

मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज कराई थी शिकायत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 16 निवासी शिवजी महतो के 22 वर्षीय पुत्र छोटू महतो घर के पास ही कन्हैया चौक के समीप काफी शॉप नाम से चाय की दुकान संचालित करते थे. वह पिछले एक जून की देर शाम जितवारपुर निजामत मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय के समीप गाछी में बेसुध हालत में मिले. परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस बाबत छोटू की मां शीला देवी ने स्थानीय पुलिस थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें जितवारपुर निजामत के ही बलराम महतो, उसके भाई कृष्ण बालक, अमरजीत महतो और दो तीन अन्य अज्ञात को आरोपित किया था. दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों के द्वारा अपने पुत्र छोटू कुमार को विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या के षडयंत्र रचने का आरोप लगाया. बताया कि बीते एक जून को शाम पांच बजे छोटू अपने घर से दवा खरीदने के लिए दुकान की ओर निकला था. उसने चिमनी के डेट पर पैसा देने के लिए घर से 25 हजार रुपये भी लिया था. देर शाम करीब आठ बजे जब वह वापस घर नहीं लौटा तो छोटू की पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो दूसरी ओर से बलराम ने कॉल रिसीव किया और बताया कि छोटू नशे की हालत में सो रहा है. इसके बाद उसका मोबाइल आफ कर दिया. इसके बाद आसपास खोजबीन करने लगे. इस क्रम में देर शाम जितवारपुर निजामत स्थित एक निजी विद्यालय के समीप गाछी में छोटू बेसुध हालत में मिला. घटनास्थल पर उसकी बाइक की चाबी थी. लेकिन, बाइक और मोबाइल नहीं था. दूसरे दिन छोटू के भाई कन्हैया कुमार ने बलराम महतो के घर से छोटू का मोबाइल मांग कर अपने घर लाया. इधर, सूत्रों की मानें तो चाय दुकानदार के मौत के पीछे मादक पदार्थ के ओवरडोज की भी चर्चा है. हलांकि, फिलहाल पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें