छात्रा से अभद्रता पर अभिभावकों ने शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
कमेहसी थाना क्षेत्र की हाजपुरवा पंचायत में एक विद्यालय की शिक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. वह पुलिस के हवाले कर दिया है.
कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र की हाजपुरवा पंचायत में एक विद्यालय की शिक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. वह पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले में अभिभावकों का आरोप है कि आरोपित शिक्षक बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार करता था. जिसकी सूचना सही पाए जाने पर उसे पुलिस के पास भेजा गया है. आरोपित शिक्षक का उत्क्रमित मध्यविद्यालय हजपुरवा के शिक्षक उमेश दास के रूप में बताया गया है. लोगों का आरोप है कि मोबाइल से अश्लील चैट करने की बात कही गई है. इस बाबत थाना अध्यक्ष दिव्या ज्योति का बताना है कि सूचना के आधार पर पुलिस शिक्षक को थाने लाया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है