28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में कार्य के दौरान शिक्षक की मौत

प्रखण्ड के मध्य विद्यालय छतनेश्वर में बुधवार की सुबह शिक्षक की अचानक मौत हो गयी.

वारिसनगर : प्रखण्ड के मध्य विद्यालय छतनेश्वर में बुधवार की सुबह शिक्षक की अचानक मौत हो गयी. मृत शिक्षक की पहचान पड़ोस के मोहिउद्दीनपुर पंचायत अंतर्गत हजपुरवा गांव निवासी विद्यासागर पांडेय के पुत्र मनोज कुमार पांडेय (53) के रूप में हुई है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुणा कुमारी ने बताया कि मनोज कुमार सुबह विद्यालय पहुंचे. दैनिक उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय कार्य का निष्पादन कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत करते हुए अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. अन्य शिक्षकों ने उनकी स्थिति को देखकर स्थानीय पीएचसी लाया. जहां ऑन ड्युटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई प्रतीत होती है. उधर, मृतक के आवास पर शव पहुंचते ही पत्नी, पिता एवं माता के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री हैं जो राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं. इधर, शिक्षक के निधन पर बीइओ जगदानंद चौधरी, पूर्व बीआरपी चंद्रभूषण ठाकुर व संजय रजक, पूर्व सीआरसीसी सह ग्रामीण सुधीर कुमार पांडेय, शिक्षक योगेंद्र साफी, गौड़ी रजक, राज शेखर आदि ने संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें