भीषण गर्मी से विद्यालय के वर्ग कक्ष में मूर्छित हुए शिक्षक

तपिश व उपलती लू ने इंसान व जीवजंतुओं का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं मंगलवार को इस तपिश का दुष्प्रभाव देखने को मिला. जहां दिन के करीब ग्यारह बजे प्रखंड के उमवि. माधोपुर उर्दू में शिक्षण कार्य कर रहे एक शिक्षक अचानक मूर्छित हो जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:43 PM
an image

वारिसनगर : तपिश व उपलती लू ने इंसान व जीवजंतुओं का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं मंगलवार को इस तपिश का दुष्प्रभाव देखने को मिला. जहां दिन के करीब ग्यारह बजे प्रखंड के उमवि. माधोपुर उर्दू में शिक्षण कार्य कर रहे एक शिक्षक अचानक मूर्छित हो जाते हैं. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभु कुमार साह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक मृत्युंजय कुमार करीब ग्यारह बजे अपने वर्ग कक्ष में अचानक बेचैनी महसूस करते हुए मूर्छित हो जाते हैं. बताया कि तत्क्षण ग्रामीण चिकित्सक की मदद से उनकी उपचार की गयी. करीब घंटे भर बाद राहत महसूस करने की बातें बताने पर उनको अपने घर पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version