निजी विद्यालय की शिक्षिका ने परिचित एक युवक के खिलाफ दर्ज कराई यौन शोषण की शिकायत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड धर्मपुर मोहल्ला में एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने स्थानीय पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन देकर परिचित एक युवक के खिलाफ यौन शोषण और प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड धर्मपुर मोहल्ला में एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने स्थानीय पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन देकर परिचित एक युवक के खिलाफ यौन शोषण और प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा निवासी को आरोपित किया है. उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि वह पूर्व से शादीशुदा है और उसके एक पांच साल का एक पुत्र भी है. वर्ष 2022 में वह सहरसा के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी और आरोपित जमालपुर में उसी विद्यालय की दूसरी शाखा में काम कर रहा था. विद्यालय के जोनल स्पोर्टस मीट में दाेनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. आरोपित बार बार उसे जमालपुर में अपने पास मिलने के लिए बुला रहा था. लेकिन, वह मना कर रही थी. आरोपित एक दिन स्कूल से उसका पता जानकर मिलने के लिए सहरसा में किराये के कमरे में आ गया. उसने औपचारिकता दिखाते हुए कमरे के अंदर बुला लिया. चाय नाश्ते के साथ इधर, उधर की बातों हुई, इसी बीच आरोपित ने चाय में बेहोशी की दवा मिला दी थी. चाय पीने के बाद वह अचेत हो गई. इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब होश आया, तो वह कमरे में अकेली थी. शरीर पर कपड़े इधर-उधर थे. आरोपित ने अपने मोबाइल में उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भी बना लिया था. बाद में वह ब्लैकमेल करने लगा. विरोध करने पर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी दे रहा था. वह सहरसा में विद्यालय का काम छोड़कर समस्तीपुर अपने घर आ गई. आरोपित भी डरा धमका कर समस्तीपुर में उसके साथ रहने लगा. इस दौरान आरोपित ने उसके मोबाइल में ऐप का उपयोग कर लोन से रुपये निकाल लिये. उसने स्थानीय पुलिस से शिकायत करने की बात कही. इसी बीच आरोपित उसे छोड़कर अपने घर निकल गया. पुलिस से शिकायत करने पर बार बार आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है. आरोपित के परिवार के सदस्य भी उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर डरा धमका रहे थे. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है