11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों से जतायी सहयोग की अपेक्षा

मोरवा : प्रखंड के चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई.

मोरवा : प्रखंड के चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई. निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि बदलते पैटर्न के मुताबिक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करें. ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकें. इस मौके पर निदेशक ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय के करीब दो दर्जन छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसको लेकर अन्य बच्चे भी काफी उत्साहित हैं. अभिभावकों द्वारा उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा तो निश्चित रूप से उनके बच्चे भी सफलता की मुकाम को हासिल कर सकते हैं. इस मौके पर भीषण लू की वजह से होने वाली परेशानी से भी अभिभावकों को अवगत कराया गया. बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गयी. अभिभावकों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे. मौके पर अजय कुमार, मनीष झा, सुनील रजक, दयानंद आर्य समेत कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें