नाबालिग के आरोप पर शिक्षक को भेजा जेल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 7 में दरवाजे पर लगी स्काॅर्पियो की चोरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:26 PM

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक पर कक्षा छह वर्ग की छात्रा ने मोबाइल पर व्हाट्स ऐप चैटिंग के माध्यम से तंग करने का आरोप लगाया है. मामले में नाबालिग के पिता ने छात्रा आवेदन दिया है. इसके के आधार पर चकमेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति का बताना है कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है. दरवाजे से स्काॅर्पियो की चोरी सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 7 में दरवाजे पर लगी स्काॅर्पियो की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में गाड़ी मालिक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की शाम गाड़ी को दरवाजे पर लगाकर घर में सो गये थे. सोमवार की सुबह जब उठे तो दरवाजे पर स्काॅर्पियो गाड़ी नहीं थी. इस संबंध में थाने में आवेदन दे दिया गया है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो चोरी मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. आरपीएफ ने टिकट कालाबाजारी रोकने को किया निरीक्षण समस्तीपुर : ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ जमकर उमड़ रही है. ऐसे में सीटों की आपाधापी मची है. इसके बाद तत्काल टिकट पर यात्रियों की खासी भीड़ होती है. टिकट दलाली को रोकने के लिए तत्काल टिकट के काउंटर पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने औचक जांच की. इस दौरान लाइन में लगे लोगों के पर्ची का मिलान किया गया. वहीं, जनरल आरक्षण टिकट कटाने लिए आये लोगों की भी जांच की गई. जांच की कमान सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी ने संभाली. इस दौरान रिजर्वेशन काउंटर के कर्मचारी भी उपस्थित रहे. बाइक चोरी के मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही के अमीन बबलू कुमार सिंह के चोरी हुई बाइक के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version