बाइक छीनने का विरोध करने पर शिक्षक की गोली मारकर हत्या

प्रखंड के दरबा चौर में बाइक छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक की हत्या कर दी. शिक्षक की पहचान मदुदाबाद निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27) के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:33 PM
an image

मध्य विद्यालय जोड़पुरा में कार्यरत थे शिक्षक, दरबा गांव स्थित बांध के निकट हुई घटना

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर). प्रखंड के दरबा चौर में बाइक छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक की हत्या कर दी. शिक्षक की पहचान मदुदाबाद निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ आनंदू दास के पुत्र चितरंजन कुमार (27) के रूप में की गयी है. शिक्षक जोड़पुरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जोड़पुरा में कार्यरत थे. उन्होंने नवंबर 2023 में शिक्षक के रूप में विद्यालय से अपनी सेवा शुरू की थी. मंगलवार की शाम स्कूल बंद होने के बाद शाम के लगभग 5 बजे शिक्षक विद्यालय से निकले. दरबा गांव स्थित पानी टंकी से आगे बढ़ते ही बांध के किनारे जब वो गुजर रहे थे, हथियारबंद घात लगाये अपराधियों ने बाइक छीनने के दौरान विरोध किये जाने पर शिक्षक के गले में गोली मार दी.

अपराधी बाइक छोड़कर फरार

जब आसपास के लोग जुटे तो अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गये. लोगों की मानें तो अपराधी काले रंग की एक ही बाइक पर तीन की संख्या में सवार होकर आए थे. गोली की आवाज पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से शिक्षक को पटोरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.

परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि जोड़पुरा से दरबा होकर महुदाबाद जाने के लिए यह रास्ता सबसे नजदीक है. इसलिए उक्त शिक्षक इसी रास्ते से होकर हर रोज आते-जाते थे. डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि बाइक छीनने की घटना नहीं हुई. पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है. इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अनंत कुमार राय ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने व मृत शिक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version