समस्तीपुर : जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक प्रशिक्षण पंजी बनेगा. इस बारे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है. इसमें कहा गया है कि सतत व्यावसायिक योजना के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में प्रतिभागिता के लिए शिक्षकों का नाम डालने के लिए प्रधानाध्यापक ग्रुप में वाट्सएप एप के माध्यम से गूगल लिंक प्रेषित किया जाता है. इस लिंक में डबल प्रविष्टि या जिन्होंने वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में 1 अप्रैल 2024 के बाद जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो उनकी पुनरावृत्ति नहीं की जाये. इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण पंजी बनाया जाये. अगर कोई शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित रहते हैं तो संबंधित प्रधानाध्यापक जवाबदेह होंगे. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण एक मजबूत शैक्षिक नींव की आधारशिला है, जो इच्छुक शिक्षकों को कक्षाओं का प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान के माध्यम से मार्गदर्शन करता है. यह प्रक्रिया व्यक्तियों को पेशेवर शिक्षकों के रूप में आकार देती है. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को अपना काम अधिक प्रभावी ढंग से करने में सहायता करते हैं. ये पाठ्यक्रम कक्षा प्रबंधन, अनुदेशात्मक रणनीतियों और विभिन्न शिक्षण तौर-तरीकों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक नए दृष्टिकोण और अवधारणाएं प्राप्त करते हैं जो उनके निर्देश की प्रभावशीलता में सुधार करते हैं. वे शैक्षिक प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में प्रगति के बारे में भी जानकारी रखते हैं. शिक्षक बेहतर कौशल और ज्ञान के साथ अपने छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षण अनुभव तैयार कर सकते हैं. उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण आवश्यक है. यह शिक्षकों को समावेशी और आकर्षक शिक्षण वातावरण तैयार करने के लिए आवश्यक क्षमताएं, ज्ञान और मानसिकता प्रदान करता है. शिक्षक प्रशिक्षण को वित्त पोषित करके, हम शिक्षा के भविष्य में निवेश करते हैं, शिक्षकों को वे उपकरण देते हैं जिनकी उन्हें अपने छात्रों के जीवन को प्रभावित करने और दुनिया में बदलाव लाने के लिए आवश्यकता होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है