अब जिले के शिक्षकों व कर्मियों को मिलेगा लंच ब्रेक

अब सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को लंच ब्रेक दिया जायेगा. भीषण गर्मी की छुट्टी के बाद 10 से विद्यालय खुलना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:24 PM

समस्तीपुर : अब सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को लंच ब्रेक दिया जायेगा. भीषण गर्मी की छुट्टी के बाद 10 से विद्यालय खुलना है. इसके लिए 10 से 30 जून तक शैक्षणिक कार्य संचालन के लिए समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने डीईओ को पत्र के माध्यम से कहा है कि विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश के लिए समय निर्धारण करने की आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के बाद स्थानीय परिस्थिति को देखते हुये 20 मिनट का लंच ब्रेक ले सकते हैं. वहीं जिले के सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. 10 से 30 जून तक स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां 12:10 बजे तक करायी जायेगी. शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचने का आदेश दिया गया है. साढ़े छह बजे से 10. 50 बजे तक सातवीं घंटी तक की पढ़ाई करायी जायेगी. सुबह 10. 50 बजे से साढ़े 11 बजे तक तीसरी से आठवीं कक्षा के मिशन दक्ष की कक्षा संचालित होगी. साथ ही, नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन होगा. साढ़े 11 से 12.10 बजे तक प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने का समय निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version