शिक्षकों व छात्रों को करीब 1 घंटे 10 मिनट मिलेगी राहत
ठंड का अहसास होते ही शिक्षा विभाग ने विद्यालय संचालन से संबंधित समय परिवर्तित कर दिया है.
समस्तीपुर.
तापमान में गिरावट आने से गुलाबी ठंड का अहसास होते ही शिक्षा विभाग ने विद्यालय संचालन से संबंधित समय परिवर्तित कर दिया है. सरकारी स्कूलों में अब सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जायेगा. इससे पहले सुबह 8.50 से शाम 4.30 तक स्कूलों का संचालन हो रहा था. लेकिन, अब नयी समय सारिणी के बाद शिक्षकों और छात्रों को करीब 1 घंटे 10 मिनट राहत मिलेगी. अब ऐसे में बढ़ती ठंड के बीच स्कूल की टाइमिंग बढ़ाने से शिक्षकों ने चैन की सांस ली है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने जो समय सारिणी तय की है उसके अनुसार सुबह 10 बजे से पहली घंटी शुरू होगी. वहीं, शाम चार बजे आठवीं घंटी खत्म होगी. वहीं दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.40 तक मध्यांतर (लंच) होगा. नये शेड्यूल के मुताबिक, आगामी 1 दिसंबर से सभी सरकारी स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे से खुलेंगे. नये शेड्यूल के अनुसार, अब ये सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे. सुबह साढ़े 9 से 10 बजे के बीच प्रार्थना, पहली कक्षा 10 बजे से शुरू होगी जो 10:40 तक चलेगी. वहीं दूसरी क्लास सुबह 10:40 बजे से 11:20 बजे तक, तीसरी क्लास- 11:20 से 12:00 बजे तक लगेगी. इसके बाद मध्यांतर यानी लंच टाइम और एमडीएम का होगा जो 12:00 बजे से 12:40 तक होगा. इसके बाद चौथी घंटी- 12:40 बजे से 01:20 बजे, पांचवीं क्लास- 01:20 बजे से 2 बजे तक, छठी क्लास- 2 बजे से 2:40 बजे तक और आठवीं क्लास दोपहर 3:20 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होगी. इसके बाद शाम 4 बजे स्कूलों की छुट्टी कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने आगामी 1 दिसंबर से नए टाइम टेबल पर स्कूलों को संचालित करने का आदेश सभी जिलों को दे दिया है. इसके अलावा स्कूलों को सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एक घंटी खेलकूद/ संगीत/ नृत्य/ पेंटिंग के लिए निर्धारित करना होगा, जो अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल पर संचालित होगा. वहीं बोर्ड या सेंटप परीक्षा के कारण अन्य कक्षाएं बाधित नहीं होंगी, अन्य कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित की जायेंगी.वहीं शनिवार को भी पूरे दिन स्कूलों का संचालन होगा, जिसमें मध्यांतर के पहले की कक्षाएं बैगलेस होंगी और मध्यांतर के बाद सृजनात्मक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है