संघ से जुड़े शिक्षकों ने सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

शिक्षक चितरंजन कुमार की हत्या के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का शिष्टमंडल ने रविवार को टांडा गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:04 PM
an image

मोहिउद्दीननगर : शिक्षक चितरंजन कुमार की हत्या के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का शिष्टमंडल ने रविवार को टांडा गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. शिष्ट मंडल में जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, महासचिव अभय आजाद, विद्यापति नगर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, मोहिउद्दीननगर प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, पटोरी प्रखंड अध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार राय,महासचिव मो. अब्बास, संजीव कनौजिया शामिल थे. इस दौरान घटना की जानकारी ली. वहीं शिक्षक चितरंजन कुमार के असामयिक निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिसिया कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर की. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि सरकार की ओर से रोज-रोज नए निर्देश जारी हो रही है. इससे शिक्षक असहज स्थिति में रहते हैं. राष्ट्रीय शैक्षिक नियमावली का उल्लंघन करके राज्य सरकार शिक्षकों को देर तक विद्यालय में रोकती है. शिक्षकों की असुरक्षा एवं उनके प्रति अवमानना की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. शिक्षकों के साथ अनेक घटनाएं हुई हैं लेकिन सरकार को उनके प्रति सहानुभूति नहीं है. सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा की जवाबदेही लेनी चाहिए या सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक विद्यालयों का कार्य निर्धारित करना चाहिए. चितरंजन कुमार की हत्या से शिक्षकों में भय का माहौल कायम हो गया है. शिक्षकों ने मृत शिक्षकों के परिजनों की सुरक्षा व पचास लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने, बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की. संघ से जुड़े शिक्षकों ने शिक्षक के परिजनों के साथ हर मुसीबत में खड़े होने की बात कही.

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

शिक्षक चितरंजन कुमार की मौत के बाद उसके पिता डॉ. आनंदू दास ने हलई थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने डॉ. दास को शीघ्र घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version