मतदान के लिए अनोखे अंदाज में जागरूक कर रहे शिक्षक

लोकसभा चुनाव चरणबद्ध जारी है. वोटरों को अपने मत का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. ऐसे में मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने अनोखा प्रयास किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:36 PM

हसनपुर : लोकसभा चुनाव चरणबद्ध जारी है. वोटरों को अपने मत का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. ऐसे में मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने अनोखा प्रयास किया है. वे गले में लाउडस्पीकर लटका कर के गली-गली घूम-घूम कर गीत गाते हुए वोटरों को मतदान के दिन निश्चित रूप से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उनके गीत का बोल है, सुन लो भाई बहना सुन लो, सबको है बूथ पे जाना है. अधिकार है वोटिंग का अपना, इस फर्ज को मिलकर निभाना है. उन्होंने ये गीत दिल है बेताब फिल्म के एक गीत की धुन पर तैयार किया है. जिसमें वे बताते हैं कि सभी वोटर अपने वोटर पर्ची के साथ बूथ पर जायें और मतदान के बाद ही जलपान करें. यदि किन्हीं के पास इपिक नहीं हो तो पहचान के लिए बारह वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं. वे अपने गीत के माध्यम से वोटरों को बताते हैं कि आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की जड़ मजबूत करेगा. इसलिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. बताते चलें कि बैद्यनाथ रजक इससे पहले भी कई जागरूकता कार्यक्रम कर चुके हैं. जिसका वीडियो काफी वायरल हो चुका है. उनके इसी तरह के नवाचार के लिए उन्हें राज्य स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है. बीडीओ जयकिशन का कहना है कि वोटरों के जागरूक होने से ही वोटिंग का परसेंटेज बढ़ेगा. इस दिशा में शिक्षक का प्रयास सराहनीय है.

जीविका दीदियों ने लिया मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प .मोहनपुर :

आसन्न लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी देने के लिए प्रखंड की माधोपुर सिरारी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में रविवार को अभियान चलाया. जीविका दीदियों ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान मौजूद लोगों को शपथ दिलायी गयी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्र कुमार कांति के नेतृत्व में जीविका दीदियों ने भी मत प्रतिशत बढ़ाने के अभियान में तेजी लाने की शपथ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version