सक्षमता परीक्षा उतीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के प्रमाणपत्रों जांच एक अगस्त से

जिले के करीब नौ हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को वेरिफिकेशन एक अगस्त से शुरू होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र जारी करने के उपरांत विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:44 PM

समस्तीपुर : जिले के करीब नौ हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को वेरिफिकेशन एक अगस्त से शुरू होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र जारी करने के उपरांत विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वेरिफिकेशन का कार्य डीआरसीसी में सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इसके लिए पांच स्लॉट बनाये गये हैं. अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष के माध्यम से स्लाट की जानकारी दी जायेगी. मुख्यालय स्तर से जारी स्लॉट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. साथ ही वेरिफिकेशन स्थल पर विषयवार काउंटर मौजूद रहेंगे. वेरिफिकेशन को सही तरीके से कराने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी. वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक जांच भी की जायेगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी. बायोमीट्रिक जांच के दौरान संदेह होने पर संबंधित अभ्यर्थी की अलग से जांच की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में मौजूद टीम पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग करेगी. सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पांच टाइम स्लाट बनाया गया है. जिसमें पहला टाइम स्लाट सुबह 9 से 10:30 बजे, दूसरा 10:30 से 12:00 बजे तक, तीसरा 12 से 01:30 बजे तक, चौथा 01:30 से 3:00 तक और पांचवां 3:00 से 04:30 बजे तक का होगा. सक्षमता पास नियोजित शिक्षक अपने निर्धारित टाइम स्लाट पर सत्यापन करा सकेंगे. काउंटर पर उनके सहयोग के लिए कर्मी मौजूद रहेंगे. 1 अगस्त से शुरू हाेने वाले नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन में पहले दिन उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों का वेरिफिकेशन होगा. यह लगातार चलता रहेगा. 2 अगस्त से माध्यमिक शिक्षकों का, 3 अगस्त से स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों का, 5 अगस्त से मूल कोटि के उर्दू बांग्ला शारीरिक शिक्षकों का जबकि, छह अगस्त से मूल कोटि के समान शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा. बीआरसी से सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला एडमिट कार्ड काउंसलिंग में सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति के साथ उपस्थित होना है. विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रवेश पत्र की मूल प्रति संबंधित बीआरसी में है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इसमें बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रवेश पत्र की छायाप्रति कार्यालय में संधारित करते हुए शिक्षकों से पंजी में हस्ताक्षर कराकर प्रवेश पत्र की मूल प्रति संबंधित शिक्षकों को उपलब्ध करायेंगे. प्रवेश पत्र का वितरण अनिवार्य रूप से शुरू कर देने को कहा गया है. अभ्यर्थी को सक्षमता परीक्षा के फार्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया गया है, उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करेंगे. मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इन्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोतर प्रमाण पत्र, .एल.एड/बी.एड. प्रमाण पत्र,दक्षता आदि प्रमाण पत्र. अभ्यर्थी अपना पैन कार्ड के साथ उपरोक्त सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version