शिक्षण संस्थानों धूमधाम मनाया गया शिक्षक दिवस
मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गयी.
समस्तीपुर . मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष मो अबू तमीम, सचिव मो अबू सईद, निदेशक मो अबू जाहिद, प्राचार्य डॉ अंजुम वारिस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला, सविता कुमारी , मो सेराज अहमद, रंजीता कुमारी, रंजना कुमारी, मिर्जा काशिफ बेग, मो इशराक आलम, मो नजीर, डॉ. आशिष कुमार, प्रशांत कुमार, अनिश कुमार, शशि कुमार, गौतम कुमार, सकीना बनो, रंजन कुमार, मो जुल्फिकार आलम, राम शंकर राय, अबधेश कुमार राय आदि उपस्थित रहे. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम में अवस्थित जीकेपीडी महाविद्यालय के सभागार में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय सचिव डॉ. अनिसुर रहमान समारोह का शुभारंभ किया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विद्यासागर ठाकुर ने की. निर्देशन संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमारी तथा मंच संचालन प्रो. सुभाष चंद्र राय कर रहे थे. मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित सचिव डॉ. रहमान, प्राचार्य प्रो. ठाकुर,नित्यानंद ठाकुर,प्रो. दिनेश प्रसाद,डॉ. शम्भु नाथ ठाकुर,प्रो.मनोज कुमार कर्ण,प्रो.बसंत कुमार,प्रो.प्रेम कुमारी के साथ-साथ सभी विषयों के शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है