पंचायत सचिव की कार्यशैली पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश

अन्दौर मिडिल स्कूल के परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े पदधारक शिक्षकों की सोमवार की शाम बैठक आहूत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:22 PM

मोहिउद्दीननगर. अन्दौर मिडिल स्कूल के परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े पदधारक शिक्षकों की सोमवार की शाम बैठक आहूत हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष विकेश कुमार ने की. संचालन रॉकी सिंह ने की. इस दौरान शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय,अन्दौर भुइयां स्थान की शिक्षिका रेणु देवी का चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति में मदुदाबाद पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा कथित तौर से मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. मामले को लेकर एक शिष्टमंडल के माध्यम से बीडीओ से मिलने का निर्णय लिया गया. समस्या के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई. साथ ही सेवा पूर्व वेतन विसंगति को दूर करने, सेवा पुस्तिका संधारण, ई-शिक्षा कोष पर उपस्थित बनाने में उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई. वहीं सांगठनिक मजबूती को लेकर गहन विचार- विमर्श किया गया. इस मौके पर मनोज कुमार,रामनाथ राय,संजय कुमार शर्मा, अब्दुल सलाम,राधेश्याम सिंह,आशीष कुमार, रेणु कुमारी,शंभूनाथ प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version