अध्यापकों ने आरएल महतो बीएड कॉलेज का किया अवलोकन
नीय आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का रामपुर जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के 213 अध्यापकों ने एक्सपोजर विजिट के तहत अवलोकन किया.
दलसिंहसराय : स्थानीय आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का रामपुर जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के 213 अध्यापकों ने एक्सपोजर विजिट के तहत अवलोकन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत एक्सपोजर विजिट उपयोगी शैक्षिक कार्यक्रम है. सम्बंधित महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने बीएड कॉलेज के विभागों, ऑफिस, क्लास, मल्टीपर्पस हॉल, साइकोलॉजी लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब एवं पुस्तकालय का अवलोकन किया. समस्त शैक्षिक व्यवस्था एवं गतिविधियों की प्रशंसा की. प्रशिक्षण पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बीएड कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम एवं पाठ्य सामग्री क्रियाओं की गतिविधियों को सराहा. नोडल पदाधिकारी इख्तियार इमाम ने बीएड कॉलेज के व्यवस्था एवं सहयोग की प्रशंसा की. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार के नेतृत्व में एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम चल रहा है. लेक्चरर डॉ. राज कुमार, मनीष कुमार, शिव कुमार गौतम एवं सविनय कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में अध्यापक ने शैक्षिक कार्यक्रम को संपादित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है