उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों को मिलेगा वेतन

ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों को वेतन मिलेगा. इस उपस्थिति को बनाने में आ रही परेशानी को लेकर अब विभाग अधिकारियों से लेकर हेडमास्टर तक को ट्रेनिंग देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:21 AM

समस्तीपुर : ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों को वेतन मिलेगा. इस उपस्थिति को बनाने में आ रही परेशानी को लेकर अब विभाग अधिकारियों से लेकर हेडमास्टर तक को ट्रेनिंग देगा. चौथे दिन शुक्रवार को भी ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में शिक्षक हलकान रहे. कोई स्कूल की छत पर जाकर लोकेशन खोजते रहे तो कोई छह बजे ही हाजिरी बनाने को स्कूल पहुंच गए. विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है. निर्देशानुसार उन्हीं शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अनुशंसा की जायेगी, जिनकी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज होगी. पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट से पता चल रहा कि बहुत से शिक्षक जानकारी के अभाव में अपनी उपस्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. राज्य स्तर से 29 जून को तीन बजे ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के डीईओ, डीपीओ, डीपीएम, बीईओ, बीपीएम भाग लेंगे. जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त सभी पदाधिकारी व कर्मी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. जिला स्तर पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण एक जुलाई से छह जुलाई तक प्रखंडवार आयोजित करेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. साथ ही, जिला स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन करेंगे, जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में होने वाली कठिनाइयों का समाधान समय पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version