Samastipur-Khanpur News: छात्र की मौत के बाद से मवि विशनपुर में पठन-पाठन ठप

Samastipur-Khanpur News: Teaching halted in MVI Vishanpur after student's death

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:40 PM

Samastipur-Khanpur News,Teaching halted in MVI Vishanpur after student””s death,chhaatr kee maut ke baad se mavi vishanapur mein pathan-paathan thap: डीईओ ने एसडीओ सदर व बीडीओ से पठन-पाठन शुरू कराने का किया अनुरोध

Samastipur-Khanpur News,Teaching halted in MVI Vishanpur after student””s death,chhaatr kee maut ke baad se mavi vishanapur mein pathan-paathan thap: समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड स्थिति मध्य विद्यालय विशनपुर में छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद छात्र की हुई मौत से विद्यालय में पठन-पाठन बंद है और इस विद्यालय में नियुक्त शिक्षक व शिक्षिका बीआरसी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है. विगत चार दिनों से उक्त विद्यालय में न बच्चे आ रहे है और न ही शिक्षक ग्रामीणों के डर से विद्यालय जा रहे है. इधर इसी विद्यालय परिसर में स्थित हाई स्कूल संचालित है. सोमवार को इसकी जानकारी डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को दी गयी तो उन्होंने बीईओ से संपर्क स्थापित कर पूरी जानकारी लेते हुए बीईओ को फटकार लगायी और कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन ठप है और आपके द्वारा किसी प्रकार की जानकारी ससमय उपलब्ध नहीं करना लापरवाही है. डीईओ ने लिपिक को अविलंब एसडीओ सदर व बीडीओ को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पत्राचार कर विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराने का अनुरोध करने को कहा. इधर कुछ शिक्षकों ने बताया कि घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीण विधि व्यवस्था को भी भंग करने का प्रयास करते है.

Samastipur-Khanpur News,Teaching halted in MVI Vishanpur after student””s death,chhaatr kee maut ke baad se mavi vishanapur mein pathan-paathan thap:16 अक्टूबर को मध्य विद्यालय विशनपुर में लंच के दौरान आपसी विवाद के दौरान सप्तम वर्ग के अमरनाथ का पंचम वर्ग के रिंकू कुमार के साथ मारपीट हो गयी.

विदित हो कि बीते 16 अक्टूबर को मध्य विद्यालय विशनपुर में लंच के दौरान आपसी विवाद के दौरान सप्तम वर्ग के अमरनाथ का पंचम वर्ग के रिंकू कुमार के साथ मारपीट हो गयी. दोनों बच्चे बाहर सड़क पर आकर झगड़ने लगे और मारपीट की. इस घटना में छात्र अमरनाथ बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. सूचना मिलने पर एचएम द्वारा अमरनाथ को स्कूल कैंपस लाया गया. इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गयी. घायल छात्र को गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत खबर सुनने के बाद परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया था. घटना के बाद से अबतक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार ने आवेदन भी नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version