निरीक्षण करने कर्पूरीग्राम पहुंची अधिकारियों की टीम
प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने आगामी कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर कर्पूरीग्राम में निरीक्षण किया गया.
समस्तीपुर : प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने आगामी कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर कर्पूरीग्राम में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों जिसमें खेल मैदान का निर्माण शामिल है, इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त स्कूल के अधूरे कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक हेलिपैड आंतरिक परिसर में तथा सात हेलिपैड बाहरी परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बनाने का निर्देश दिया. विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग आदि की विधिवत रूप रेखा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्मृति भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन का भी निर्देश दिया गया. मौके पर केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर, अंचल अधिकारी समस्तीपुर , कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है