प्रौद्योगिकी हमारे जीवन के हर पहलू में व्याप्त है: डीपीओ

शहर के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में आइसीटी से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें 60 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) के शिक्षक सम्मिलित हुए

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:43 PM

समस्तीपुर: शहर के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में आइसीटी से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें 60 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) के शिक्षक सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने कहा कि छात्रों के सीखने और शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है. यह एक व्यापक शब्द है जिसका उपयोग उन प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के लिए किया जाता है, जो सूचना के अधिग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण और प्रसार को सुविधाजनक बनाती हैं. इस डिजिटल युग में, जहां प्रौद्योगिकी हमारे जीवन के हर पहलू में व्याप्त है, शिक्षा में आइसीटी की शक्ति का उपयोग नवाचार और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पवन सिंह ने बताया कि शिक्षकों के लिए आइसीटी प्रशिक्षण का सबसे बड़ा लाभ शिक्षण और सीखने के अनुभव में सुधार है. प्रौद्योगिकी के उपयोग से, शिक्षक अधिक संवादात्मक और आकर्षक पाठ बना सकते हैं, जो विभिन्न शिक्षण शैलियों को पूरा करते हैं. इससे छात्रों के लिए जानकारी का बेहतर प्रतिधारण और बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन हो सकता है.

प्रौद्योगिकियों का दायरा आगे बढ़ता जा रहा

वहीं व्याख्याता रीना कुमारी ने कहा कि आइसीटी, शब्द का सरल अर्थ है कोई भी ऐसी तकनीक जिसका संबंध सूचना और संचार से हो. सूचना कई रूपों में आ सकती है जैसे ध्वनि, वीडियो, पाठ और चित्र, इसलिए जब आप सोचते हैं कि ऐसी कौन सी प्रौद्योगिकी उपलब्ध है जो सूचना के इन पहलुओं और कभी-कभी इन सभी के संयोजन का उत्पादन करती है, तो हम ऐसी प्रौद्योगिकी का उल्लेख करते हैं जैसे कि मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा. आज सूचना और संचार प्रौद्योगिकियां एक चीज हैं और इसलिए प्रौद्योगिकियों का दायरा आगे बढ़ता जा रहा है और इसमें कंप्यूटर और कंप्यूटर से संबंधित उत्पाद, ईमेल, एमएमएस और संचार के अन्य रूप भी शामिल हो रहे हैं. मौके पर एचएम सौरभ कुमार, ऋतुराज जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version